देवरिया- उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए बनहुचर्चित निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह मरकटिया गांव के पास निहाल हत्याकांड के दो आरोपी आशीष पांडे और अनुराग गुप्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों के पैर में गोली लगी है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों के पास से बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
दिनदहाड़े हुई थी निहाल सिंह की हत्या…
बता दें कि 7 नवंबर को दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर निहाल सिंह की हत्या कर दी गई थी. 10 दिन पहले भी इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद तीन शूटर्स बृजेश, अमन और आलोक राजभर को गिरफ्तार किया गया था. इन्हें भी पैर में गोली लगी थी. इस मुठभेड़ के दौरान आशीष पांडे और अनुराग गुप्ता फरार हो गए थे.
ALSO READ : अडानी के शेयरों में कोहराम, बाजार खुलते ही 10 फीसद की गिरावट…
मरकटिया गांव के पास हुई मुठभेड़…
जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पुलिस के बीच मदनपुर थाना क्षेत्र के मरकटिया गांव के पास मुठभेड़ हुई. इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद नाकाबंदी की गई थी. उसी दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश को तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों को पैर में गोली लगी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ : BHU में एमसीए के पुराछात्रों ने नई छात्रवृत्ति के लिए दिया प्रतिदान
जेल में है तीन आरोपी…
बता दें कि इस मामले में पहले से तीन आरोपी जेल में बंद है. निहाल सिंह हत्या कांड में तीन हत्यारोपितों को पहले ही मुठभेड़ में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. तीनों के पैर में गोली लगी थी. इस घटना में नामजद एक आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.