Up Crime : करोड़ों की जालसाजी करनेवाली शाइन सिटी का एक और जालसाज सोनू गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के ब्लाक प्रमुख का प्रतिनिधि व विदेश भागे कंपनी के डायरेक्टर राशिद नसीम का मुख्य गुर्गा है सोनू

0

Up Crime : आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील के देवगांव कोतवाली निवासी और पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रशीद नसीम और शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ दर्ज करीब 250 एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी. अबतक इस मामले में ईडी ने यह चौथी गिरफ्तारी की है.

इससे पहले ईडी राशिद नसीम की करीबी शशि बाला, अभिषेक सिंह, दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर चुकी है. उद्धव सिंह सोनू चौथा आरोपित है जिसकी गिरफ्तारी हुई है. शाइन सिटी ने निवेश के नाम पर आम लोगों से 1000 करोड़ रुपये वसूले और ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है. ईडी की जांच के दौरान पता चला कि उद्धव सिंह को शाइन सिटी समूह की कंपनियों से जमीन खरीद के लिए फर्जी कमीशन और अग्रिम राशि के नाम पर बड़ी रकम मिली थी. इससे उसने गुजारात, उत्तर प्रदेश, मुंबई, में कमर्शियल जमीनें और प्रापर्टियां खरीदी थीं.

आजमगढ़ के साथ मुम्बई में भी हुई थी छापेमारी

सोनू की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उद्धव सिंह को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया. गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले के देवगांव क्षेत्र के चेवार गोवर्धनपुर में 24 नवम्बर को ईडी ने छापेमारी की और मुंबई आवास पर भी छापा मारा था. छापेमारी के दौरान टीम को ज्वैलरी, नकदी, अत्याधुनिक हथियारों के साथ विदेशी मुद्रा की बरामदगी की चर्चा है. छापेमारी करनेवाली टीम ने सारे दस्तावजे अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद उसकी बारीकी से जांच की.

इसके बाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के मुम्बई स्थित आवास पर भी छापा मारा था. पता चला कि लखनऊ में शाइन सिटी से उसके एमडी राशिद नसीम की फरारी के बाद से ही लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू ही शाइन सिटी की कमान संभाल रहा था. सोनू को वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी. उसने इस काम में वाराणसी के अर्दली बाजार क्षेत्र के एक कथित मीडियाकर्मी समेत कईयों को अपना सहयोगी बनाया था. सोनू की गिरफ्तारी के बाद से अब वाराणसी के लोहता, अर्दली बाजार व सारनाथ क्षेत्र के गुर्गों की बेचैनी बढ़ गई है.

Also Read : Ayodhya : फूलों से सजाई जा रही रामनगरी, जगह-जगह होंगे भजन

सोनू के बाद अब मददगारों की बारी

यह भी बता दें कि लखनऊ से लेकर वाराणसी समेत कई शहरों में रियल स्टेट में ज्यादा मुनाफे का सपना दिखाकर ठगी करने वाले शाइन सिटी के चेयरमैन राशिद नसीम का धंधा उद्धव सिंह चलाने लगा था, यह जानते हुए कि नसीम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. उद्धव सिंह लखनऊ से इस धंधे को संचालित कर रहा था. विवेचना के दौरान वर्ष 2022 में इसकी जानकारी हुई. हुई। शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी आसिफ नसीम की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू को आजमगढ़ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह ‘सोनू‘ के खिलाफ अहम साक्ष्य हाथ लगे थे. चर्चा तो ब्लाक प्रमुख के भी इसमें शामिल होने की चल रही है.

उद्धव सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू की टीम अब मददगारों की कुंडली तैयार कर रही है. शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी पर 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. ईओडब्ल्यू ने दुबई में बैठे कम्पनी के डायरेक्टर राशिद नसीम को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी के रडार पर आया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एक ही सीरीज की छह फार्चुनर गाड़ियों के काफिले से चलता है. शानों-शौकत के साथ रहनेवाले इस सोनू की सभी गाड़ियों का अंतिम नम्बर 0010 है. कई सफेदपोशों से इसके करीबी सम्बंध बताए जा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More