UP Corona Update : लखनऊ में कोरोना बढ़ा रहा दायरा, रोज सामने आ रहे इतने मामले..

UP Corona Update : लखनऊ में कोरोना बढ़ा रहा दायरा, रोज सामने आ रहे इतने मामले..

UP Corona Update : यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. राजधानी लखनऊ में बीते गुरूवार को बड़ी अपडेट सामने आयी है. शहर में अब तक के विदेश और दूसरे राज्यों से लौटे लोगों के संपर्क में आने से कई सारे लोग संक्रमित पाए गए हैं. बीते 10 दिनों में कोरोना के आठ मामले सामने आए हैं.

इनमें बाहर से लौटे पांच लोग भी शामिल है जबकि तीन लोग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि नए केसों के अलावा बाकि लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. हालांकि, संक्रमण की धीमी रफ्तार के बाद भी कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराने और होम आइसोलेट होने के निर्देश प्रशासन की तरफ से दिए जा रहे हैं.

इन तारीखों में सामने आए सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले

24 दिसंबर से अब तक कोरोना के कुल आठ मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए है. इनमें थाईलैंड से छुट्टी मनाकर लौटी आलमबाग निवासी महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट 24 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी.

इसके बाद 26 दिसंबर को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में एक शख्स और उड़ीसा से लौटे जानकीपुरम निवासी एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. इसी तरह 27 दिसंबर को दो नए मामले सामने आए थे. इसके बाद 28 दिसंबर को केरल से लौटे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Also Read : UP Transfers : यूपी में बड़ा फेरबदल, 18 आईपीएस के तबादलें

इसी प्रकार एक जनवरी को केरल के त्रिवेंद्रम से लौटी एक बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमण हुआ. इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की लखनऊ में आठ महीने बाद मौत हो गई . गुरुवार को मध्य प्रदेश से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते दस दिनों में कोरोना संक्रमण से छह मरीज स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में अलीगंज की एकमात्र महिला संक्रमित की सूची में है जो फिलहाल अपने घर पर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के पूरे परिवार को एंटीजन टेस्ट किया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. महिला की एंटीजन जांच भी निगेटिव निकली है.