यूपी कॉलेज में उपद्रव, मारपीट के बाद पहुंची फोर्स

यूपी कॉलेज में आज दोपहर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट के बाद उपद्रव व तोड़फोड़ की सूचना मिली। बताया गया कि छात्रों के एक गुट ने छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे परिसर में तनाव व्याप्त हो गया।

सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने कालेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। बताया जाता है कि आज दोपहर किसी बात को लेकर छात्र गुटों में पहले कहा सुनी फिर जमकर मारपीट हो गई।

इस दौरान तोड़फोड़ कर रहे उपद्रवियों ने मनोविज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजीव सिंह के कार का शीशा और दरवाजा भी तोड़ दिया। इसके अलावा आधा दर्जन कुर्सियां भी तोड़ दी गई। वही समझाने बुझाने में छात्रों का कालेज के प्राचार्य डॉ अवधेश सिंह से भी झड़प हो गई।

छात्रों के बवाल को देखते हुए कॉलेज परिसर में तत्काल पुलिस फोर्स बुला ली गई। उपद्रव के बाद कॉलेज प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से उपद्रवी छात्रों की पहचान करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: मायावती और अखिलेश ने की JNU हिंसा की न्यायिक जांच की मांग

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ को पुलिस ने की गिरफ्तार करने की कोशिश, दूर ले गए प्रदर्शनकारी

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)