जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को योगी सरकार का ‘मुआवजा मरहम’
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने मुआवजे का ऐलान किया है।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए दोनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने और @dgpup को इन जनपदों के पुलिस अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 8, 2019
योगी सरकार जहरीली शराब में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं जिन लोगों का उचपचार अस्पताल में इलाज करा रहे हैं उनको इलाज के लिए पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है।
DGP अवैध शराब कारोबारियों पर तुरंत करें कार्रवाई
कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से दस लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर होने की सूचना के बाद प्रदेश के मुखिया ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह को इस ओर निर्देशित किया है। सीएम ने डीजीपी को जिलों में पुलिस वालों की जिम्मेदारी तय करने और 15 दिन के अंदर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब से दस की मौत:
अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में लगा यूपी पुलिस विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ फेल साबित हो रहा है, जिसके चलते दो दिन में जहरीली शराब ने अब तक दस लोगों की मौत हो गयी। कुशीनगर के बाद सहारनपुर में जहरीली शराब का कहर लोगों की जान ले रहा है, वहीं पुलिस है कि शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
सीएम योगी ने लिया मामले में संज्ञान
वहीं कुशीनगर के बाद सहारनपुर में जहरीली शराब के मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए जहरीली शराब पीने वाले पीड़ितों को उचित चिकित्सा देखभाल देने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। बता दें कि दोनों ही जिलों में जहाँ दस लोगों की मौत हो गयी वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीजीपी को दिए सीएम योगी ने निर्देश:
इसके अलावा सीएम योगी ने प्रमुख सचिव आबकारी को दोनों जिलों के आबकारी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और 15 दिन के अंदर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पुलिस आलाकमान डीजीपी ओपी सिंह से जिलों में इस बाबत पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)