UP Budget: धर्म के जरिए बढ़े विकास का संसाधन-योगी

सरकार का बजट भी राममय रस में डूबा

0

UP Budget: सरकार का बजट भी राममय रस में डूबा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ दिन बाद आया योगी सरकार का बजट भी राममय रस में डूबा नजर आ रहा है. सीएम योगी और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट को राममय बताया. कहा कि इस बजट के विचार और संकल्प तक में राम है.

इसी वजह से बजट में रामनगरी अयोध्या के साथ अन्य धार्मिक स्थलों का इस तरह से ध्यान रखा गया है ताकि धर्म के जरिए विकास का संसाधन किया जा सके. बजट में जहां अयोध्या के साथ बाकी तीर्थ विकास परिषदों के लिए खजाना खोला गया है, वहीं अगले साल होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए 2,600 करोड़ रुपए का इंतजाम किया गया है.

अयोध्या में रामायण शोध संस्थान को मिली 10 करोड़ की सौगात

बजट में अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 150 करोड रुपये दिए गए है. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकी एयरपोर्ट की शुरूआत कर दी गई है पर अभी इसका और विस्तार किया जाना है. अयोध्या शहर को और बेहतर बनाया जा रहा है जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का इंतजाम है. अयोध्या में रामायण और राम पर शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय रामायण और वैदिक शोध संस्थान खोला गया है.

इस संस्थान को भी 10 करोड़ आवंटित किए गए हैं. अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के तीन पहुंच मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा. साथ ही छह स्थानों पर पार्किंग और जनसुविधाओं के लिए भी बजट आवंटित किया गया है. अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन कर लिया गया है. इसके लिए भी तीन करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है.

विकसित होंगे देवीपाटन और शुक्रतीर्थ

बजट में अलग – अलग तीर्थों को वकसित करने के लिए पैसा दिया गया है. देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के लिए ढाई करोड़ रुपये दिए गए हैं तो शुक्रतीर्थ धाम विकास परिषद के गठन के लिए भी ढाई करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. सरकार बरेली में नाथ कॉरिडोर का विकास कर रही है. इसका सुंदरीकरण करवाया जाएगा. इसके लिए पहली बार 250 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही ही मथुरा – वृंदावन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है .

सरकार ने बजट में इसके लिए भी 150 करोड़ आवंटित किए है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पौराणिक और धार्मिक मेलों के आयोजन पर भी फोकस किया है. इसके लिए 5 करोड़ दिए गए हैं. देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद को विकसित करने केलिए भी 40 करोड़ दिए गए है. आगरा में हिदू ह्रदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज को संग्रहालय बनाया जाएगा. इसके लिए भी सरकार ने 25 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं.

Also Read: Lakhimpur: मंदिर में तोड़ी राम-सीता की मूर्तियां, बढ़ा तनाव

महाकुंभ की होगी ब्राडिंग

प्रयागराज में 2025 में महाकुभ का आयोजन किया जाना है. सरकार महाकुंभ के आयोजन की ब्राडिंग पूरी दुनिया में करेगी. इसकी तैयारी भी बीते कई सालों से चल रही है. इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से निर्माण कार्य किये जाने है. इसके लिए 2500 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की गई है. संस्कृतिक आयोजन के लिए भी 100 करोड़ दिए गए हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More