UP बोर्ड रिजल्ट : CM योगी ने दी छात्रों को बधाई, कहा – अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं…

योगी सरकार

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो चुकें हैं। 12वीं के नतीजों में टॉप तीन पोजीशन पर लड़कियों का दबदबा रहा। बागपत की तनु तोमर टॉपर रहीं हैं

इसके अलावा गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय 95.20% के साथ दूसरी रैंक पर है। प्रयागराज से आकांशा शुक्ला 94.8% के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कक्षा 10वीं में कानपुर के रहने वाले गौतम रघुवंशी ने 10वीं में 97.17 % के साथ पहले स्थान पर हैं।

बाराबंकी के शिवम 97 फसदी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा बाराबंकी की तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

 CM योगी ने दी बधाई-

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को बधाई दी। 

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई। विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’

कुछ अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने टॉपरों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड नतीजे : 12वीं में रहा लड़कियों का दबदबा, ये है टॉपर्स की लिस्ट

यह भी पढ़ें: बिहार की टॉपर बनी ‘सनी लियोनी’, मुख्यमंत्री ने दी ये सफाई

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)