यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए नया प्रयोग, कॉपियों पर होगा बारकोड
वर्ष 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद एक नया प्रयोग करने जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सभी परीक्षा कॉपियों के हर पेज में बारकोड होगा. इस बारकोड के जरिये परीक्षा के बाद फिर से कापियों की स्कैनिंग होगी, इससे पता चल सकेगा कि जिन कापियों से परीक्षाएं हुई हैं वो यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर भेजी गई कापियां ही थी.
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कहा
‘सबसे बड़ी चुनौती परीक्षा केन्द्रों का पारदर्शी तरीके से चयन परीक्षा कराना है. इसलिए इस बार यूपी बोर्ड की सभी कापियों में बारकोड का प्रयोग किया जा रहा है. परीक्षा के संपन्न होने के बाद कापियों की रेंडम चैकिंग होगी, जिससे यह सामने आएगा कि जिन कंपनियों से परीक्षा संपन्न हुई है वह यूपी बोर्ड के बारकोड की कॉपी है या दूसरी कोई. इससे परीक्षा के दौरान कापियों के अदला-बदली या छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में मदद मिलेगी और नकल पर सख्ती से अंकुश लग सकेगा.’
बता दें इससे पहले यूपी बोर्ड ने संवेदनशील जिलों में कलर कोडिंग की कॉपियों की व्यवस्था की थी. लेकिन पहली बार बारकोडिंग वाली कॉपियां वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रयोग की जाएंगी.
Also Read: Forbes 2022: विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में निर्मला सीतारमण सहित 6 भारतीय शामिल