UP Board Exam 2020: परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसें, केंद्र तक ले जाएंगी
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्रों की अधिक दूरी अब परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा स्पेशल बस उनके केंद्र तक पहुंचाएंगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पांच परीक्षा स्पेशल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए इस स्पेशल बस सेवा की शुरू की गई है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की। इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए भी इंतजाम-
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में लगभग 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल को रोकने के लिए 900 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इस स्पेशल बस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है। जिलों के विद्यालय निरीक्षकों की डिमांड पर स्पेशल बस सेवा उपलब्ध कराई। परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए भी इंतजाम किए गए है।
यह भी पढ़ें: UP Board इंटरमीडिएट के स्टूडेंटस दे सकेंगे कंपार्टमेंट, नहीं खराब होगा साल
यह भी पढ़ें: स्कूल खुलते ही UP बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)