स्कूल खुलते ही UP बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
इस संदर्भ में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा की समय सारिणी जारी कर मासिक पाठ्यक्रम का निर्धारण किया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल-
परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होगी। 15 से 25 मार्च 2020 के बीच मूल्यांकन होगा। 20 से 25 अप्रैल 2020 के बीच रिजल्ट आएंगे। 12 दिन में हाई स्कूल और 15 दिन में इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होगी।
उन्होंने बताया कि आज से क्लासेज प्रारम्भ हो गया है। हाई स्कूल व इंटर की 2020 की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा। परिणाम 20 अप्रैल तक करेंगे।
नकल पर लगाम-
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी बोर्ड में क्लासेज कैसे होगी, उसकी समय सारिणी बनाई गई है। दिनेश शर्मा ने बताया कि 2019 की परीक्षा में केवल 335 नकल करते हुए पकड़े गए थे।
मालूम हो कि 2019 के यूपी बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस साल करीब 6.52 लाख छात्रों ने परीक्षा से दूरी बनाई थी और परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड नतीजे : 12वीं में रहा लड़कियों का दबदबा, ये है टॉपर्स की लिस्ट
यह भी पढ़ें: UP बोर्ड रिजल्ट : CM योगी ने दी छात्रों को बधाई, कहा – अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)