सैफई में पैसे की बर्बादी का हिसाब दें अखिलेश, फिर बुलेट पर करें बात : बीजेपी

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने पर की गई टिप्पणी पर कहा कि अखिलेश पहले सैफई में की गई पैसे की बर्बादी का हिसाब दें, फिर बुलेट ट्रेन पर टिप्पणी करें।

सारा पैसा सैफाई में लगाया

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने शुक्रवार को कहा, “अखिलेश विधानसभा चुनावों में जनता से मिली बुरी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि उनको अपने गृह क्षेत्र सैफई में जनता के पैसे को अनाप-शनाप ढंग से लुटाने और अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन चलाने में फर्क समझ नहीं आ रहा है। अखिलेश इसका हिसाब दें कि जनता के पैसे को अपनी मौज-मस्ती में लुटाना कहां तक जायज है?”

अखिलेश ने कसा था तंज

गुरुवार को को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखे जाने पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था, “जो लोग हमें सैफई में घेरते थे आज अहमदाबाद से बुलेट ट्रेन चलाने जा रहे हैं।”चंद्रमोहन ने कहा, “केंद्र में मोदी सरकार और उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बिना किसी भेदभाव के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ विकास की नई गाथा लिख रही है।

अपनी मौज-मस्ती के लिए संसाधन जुटाते थे अखिलेश

विकास की यह परिभाषा वही समझ सकता है, जो वास्तव में जनता से सरोकार रखता हो। लेकिन सपा और उनके नेताओं के लिए तो विकास का मतलब केवल अपनी मौजमस्ती के लिए संसाधन ही जुटाना था। इसका जीता-जागता प्रमाण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बने एकमात्र गेस्टहाउस से ही लगाया जा सकता है।”

Also Read : पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यो पर ‘फोटो खिंचा रहे हैं योगी जी’ !

प्रवक्ता ने कहा, “इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर सपा सरकार ने केवल करहल में ही अखिलेश और उनके परिवार के सदस्यों के ठहरने के लिए एक बहुत आलीशान गेस्टहाउस बनाकर यही संदेश दिया गया कि उनके लिए विकास के मायने केवल सपा के शीर्ष नेताओं का ही विकास है। अखिलेश की हठधर्मिता के कारण इटावा में लायन सफारी में एक दर्जन से अधिक शेर मारे जा चुके हैं। सैफई में बिना किसी उपयोगिता के इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल और स्टेडियम बनाकर पैसों की बर्बादी की गई है। जनता अब इनके कारनामों को जान चुकी है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More