कैबिनेट मंत्री के सामने BJP सांसद ने पार्टी के विधायक को जूते से मारा

0

भाजपा नेताओं के बीच सार्वजनिक तौर पर जब लात घुसे चलने लगे वो भी कैबिनेट मंत्री के सामने, तो नजारा कैसा होगा इसका तो बस अंदाजा ही लगाया जा सकता है। ऐसा ही थू थू करवाने वाला नजारा उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में देखने को मिला, जहां जिला कार्ययोजना समिति की बैठक में भाजपा सांसद और विधायक कैंबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की मौजूदगी में भिड़ गए।

जिला कार्ययोजना समिति की बैठक में भिड़ें BJP सांसद और विधायक

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में भाजपा सांसद और बीजेपी विधायक के बीच में जमकर लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले। ये घटना उस समय हुई जब जिला कार्ययोजना समिति की बैठक चल रही थी।

कैंबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूदः

सांसद इस वजह से गुस्से में आ गए क्योंकि शिलापट पर उनका नाम नहीं था इसी बात को लेकर पहले दोनों में विवाद शुरू हुआ लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि, सांसद ने जूता निकालकर मेंहदावल विधायक को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कैंबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे लेकिन उनके बीच बचाव का कोई असर नहीं हुआ। भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश बघेल के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुआ।

लोकसभा चुनाव: उम्मीदवारों की विदेशी संपत्ति की होगी जांच, त्रुटि पर ये कार्रवाई…

सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल कर विधायक राकेश बघेल को पीटना

मालूम हो कि, खलीलाबाद में जिला कार्ययोजना समिति की बैठक चल रही थी जिसमें कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। तभी शिलापट पर नाम होने को लेकर सांसद ने एतराज जताया और मेंहदावल के विधायक रैकेश बघेल के साथ झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, आशुतोष टंडन के बगल में बैठे सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और विधायक राकेश बघेल को पीटना शुरू कर दिया।

समर्थकों ने कलेक्ट्रेट को घेराः

घटना के बाद से विधायक के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया है और उनका कहना है कि, विधायक की पिटाई का बदला लेकर रहेंगे। वहीं सांसज शरद त्रिपाठी को कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया गया है। घटना का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि, सांसद शरद त्रिपाठी किस तरह से विधायक राकेश बघेल को पीट रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More