यूपी : 24 घंटे में पुलिस ने लिया गार्ड की मौत का बदला, हत्यारों को उतारा मौत के घाट…
यूपी : 24 घंटे में पुलिस ने लिया गार्ड की मौत का बदला, हत्यारों को उतार मौत के घाट...
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने दो लुटेरों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इन लुटेरों ने एटीएम कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने 24 घंटे की भीतर ही गार्ड की मौत का बदला लिया और लुटेरों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
क्या है पूरा मामला-
सोमवार की दोपहर एटीएम कैश बैंक से एटीएम में कैश भरने जा रहे कर्मचारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों ने एटीएम गार्ड को गोली मार दी थी जिसके बाद गार्ड की मौत हो गई।
लूटेरे घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले। लेकिन एटीएम में डाले जा रहे हैं पैसो को बदमाश लूटने में विफल रहे। घटना के बाद जौनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच मामले में धरपकड़ शुरू की।
मंगलवार की भोर में करीब 4 बजे के आसपास दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
गार्ड को श्रद्धांजलि-
सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह व उनकी टीम ने देर रात तक छानबीन करते हुए मंगलवार की भोर में बदमाशों को सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया है।
वही मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों को हॉस्पिटल लाया गया है। पुलिस के इस त्वरित व कार्रवाई पर लोग पुलिस को बधाई दे रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि गार्ड की मौत तो हो चुकी है लेकिन बदमाशों की मौत के बाद गार्ड को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है।
यह भी पढ़ें: आगरा: दो करोड़ के लिए कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की हत्या, पीपीई किट में जलाया शव
यह भी पढ़ें: बेटा ही बना हत्यारा, बाप की निकाल ली आंख, क्रूर हत्याकांड से थर्राया इलाका
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]