बड़ी कार्रवाई : CM योगी ने 2 IPS अफसरों को किया निलंबित, ये है वजह…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करप्शन फ्री अभियान जारी है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो आईपीएस अफसर दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन को निलंबित कर दिया है। इन दोनों आईपीएस अफसरों का नाम पशुपालन घोटाले में आया था।
क्या है वजह-
गृह विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चंद्र दुबे के संबंध में यूपासिडको नोडल एजेंसी के अंतर्गत कस्तरबा हॉस्टल, शिवगढ, बछरावां रायबरेली एवं सादाबाद में बनवाने का ठेका तथा बरेली एवं कौशांबी में बस अड्डा एवं लखनऊ में दिव्यांगो की बिल्डिग बनवाने के ठेके दिलाने एवं उससे होने वाले लाभ संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी।
इसके अलावा सूत्रों के अनुसार अरविंद सेन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी आगरा के संबंध में पशुपालन विभाग में कूट रचित कर ठगी किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन दो आईपीएस अफसरों के खिलाफ हुए इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए उछला था सिन्हा का नाम
यह भी पढ़ें: जानिये क्यों चिंतित हैं उत्तर प्रदेश के मुसलमान?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]