Baliya में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों ने तोड़ा दम
Baliya accident : यूपी के बलिया में सोमवार की देर रात एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया. घरों में मची चीख पुकार से क्षेत्र में मातम छाया है. दुर्घटना हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गायघाट के पास हुई. पुलिस ने दोनों युवकों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
रिश्तेदार की बरात में हंसी-खुशी गए थे युवक
हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर (पोखरा) निवासी स्व. सूर्यनाथ वर्मा के पुत्र की बरात जाने वाली थी. इसमें शामिल होने दुल्हा के रिश्तेदार सुखपुरा थानान्तर्गत देवकली निवासी मनोज वर्मा (40) पुत्र रघुनाथ वर्मा व जितेंद्र वर्मा (35) पुत्र जगदयाल वर्मा शामिल होने हंसी-खुशी आए थे. दोनों सोमवार की रात बारात में चकिया-जमालपुर गए थे.
सामने से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर
बारात में शामिल होकर मनोज व जितेंद्र अपनी डी-लक्स बाइक से लौट रहे थे. देर रात लगभग ढाई बजे रुद्रपुर-गायघाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की टक्कर का आवाज दूर तक सुनी गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हल्दी पुलिस राहगीरों व स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव व उनकी बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.
Also Read : Dev Deepawali : 22 लाख दीयों से जगमग हुए काशी के घाट, तस्वीरों में देखें स्वर्ग सी नगरी की झलक
लगाए होते हेलमेट तो बच सकती थी जान..
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के अनुसार जांच पड़ताल के दौरान मौके पर कोई हेलमेट नहीं मिला. कयास लगाया गया कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर हेलमेट होता तो संभवत इनकी जान बच जाती. जानकारी दी कि बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।