Dev Deepawali : 22 लाख दीयों से जगमग हुए काशी के घाट, तस्वीरों में देखें स्वर्ग सी नगरी की झलक

0

Dev Deepawali: रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में देव दीपावली पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जहां देश की संस्कृति का झलक देखने को मिली वहीं घाटों पर देवों की दिवाली को देखने लोग दोपहर से ही गंगा किनारे जमा होने लगे थे.

काशी के सभी घाट शाम ढलते ही दीयों से जगमगा उठे. 12 लाख दीप उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर 85 घाटों पर और 22 लाख दीप काशीवासी के घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जनसहभागिता से जलाए गए. दर्शकों को श्री काशी विश्वनाथ धाम पर आधारित लेजर शो के माध्यम से काशी का महत्व और गंगा द्वार पर क्रैकर्स शो का भी आनंद मिला, वहीं कॉरिडोर के निर्माण संबंधित जानकारी लेजर शो के माध्यम से दिखाई गई. आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं रविवार को काशी में हुए भव्य दीपोत्सव की खूबसूरत झलक….

देव दीपावली से प्रकाशित घाट

घाटों पर देव दीपावली पर दीये अद्भुत छटा बिखेर रहे थे, जिन लोगों ने इस घाटों के किनारे देखा वे मंत्रमुग्ध हो गए. बीना पब्लिक स्कूल लठिया के विद्यार्थियों ने शूलटंकेश्वर घाट पर दीपदान किया, दीपदान के बाद मां गंगा की सुंदर आरती की गई.

देव दीपावली में गणमान्य लोगों ने दी उपस्थिति

देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के घाटों को दीयों से सजाया गया था, जो महीनों से चल रहा था, साथ ही इस अवसर पर 70 देशों के राजदूतों समेत विदेशों से भी आए प्रमुख लोगों ने भाग लिया.

इन मंदिरों में किया गया दीपदान

लोगों ने शिव धाम मंदिर, दरेखू बाणासुर मंदिर, नरउर, मोहनसराय तालाब और भगवती माता मंदिर में दीपदान किया. देव दीपावली पर लोगों ने दीयों से अपने घरों और मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया. इन सभी को देख लगा जैसे धरती पर तारे उतर आए हों.

सीएम समेत ये लोग रहे मौजूद

देव दिवाली पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर विश्वविख्यात काशी की देव दीपावली का विधिवत उद्घाटन किया.

सीएम ने जलाया देव दीपावली का पहला दीया

70 देशों के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यहां मुख्यमंत्री ने पहला दीप जलाया. इसके बाद बाकी घाटों पर लोग दीपक जलाने लगे. दुनिया के 70 देशों के राजदूत देव दीपावली पर 84 घाटों में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुएं. कार्यक्रम के जरिये एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत और सशक्त भारत का स्वरूप प्रदर्शित किया गया.

ग्रीन क्रैकर शो, लेजर लाइट शो और शानदार आतिशबाजी का हुआ प्रदर्शन

प्रशासन, गंगा समिति और नाविक समाज कई दिनों से देव दीपावली की तैयारी कर रहे थे, बनारस के घाट पर ग्रीन क्रैकर शो, लेजर लाइट शो और शानदार आतिशबाजी भी तैयार की गई थी जिसकी प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. देव दीपावली के अवसर पर शहर को एलइडी लाइटों, झालरों और रोशनी से भी सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों से वाराणसी शहर चमक रहा है। शाम को शहर की सजावट सभी को आकर्षित कर रही है.

Also Read : कार्तिक खत्म, अगहन शुरू… 

10 लाख से ज्यादा पर्यटक रहे मौजूद

लोगों को बहुत आकर्षित करने वाली लाइटिंग भी लगाई गई है, वाराणसी में देव दीपावली देखने के लिए लगभग 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचें. इसके अलावा, वाराणसी में घाट के दीपोत्सव को देखने के लिए अधिकांश होटल और नाव पहले से ही बुक हो चुके थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More