छत्तीसगढ़ में 77 नामों की पहली लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 90 सीटों के लिए बीजेपी अपने 77 उम्मीदवारों (candidates) की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि कुल 77 प्रत्याशियों में 14 महिला, 25 युवा, 29 एससी और 10 एसटी उम्मीदवार हैं। किसान पृष्ठभूमि के 53 और एक पूर्व आईएएस अधिकारी को भी टिकट दिया गया है तो 14 मौजूदा विधायकों के टिकट को काटा गया है।
चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे
बड़े नामों में राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाईनगर से प्रेमप्रकाश पांडेय और बिलासपुर से अमर अग्रवाल के टिकट मिले हैं। वहीं टिकट कटने वालों में दुर्ग ग्रामीण से रामसिला साहू का नाम प्रमुख है जो सरकार में बाल कल्याण मंत्री भी हैं। वहीं खरसिया सीट से पूर्व IAS अधिकारी ओ पी चौधरी को टिकट दिया गया है। चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे।
17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया
पहले चरण में 18 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनमें से 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। पहले चरण में जिन 18 सीटों पर चुनाव होगा उनमें से बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें हैं। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को हुई बैठक में ये सूची जारी की गई थी।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा और अरुण जेटली मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)