राजनाथ : राज्य सरकार किसानों के प्रति ‘संवेदनशील’
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें किसानों की समस्याओं के प्रति ‘संवेदनशील’ हैं और उन्हें सुलझाने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान समुदाय का कल्याण तथा कृषि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर है और केंद्र सरकार राज्य सरकारों की हर संभव सहायता करने की इच्छुक है।
राजनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं गांव से ताल्लुक रखता हूं और किसान का बेटा हूं। मैं कृषि मंत्री भी रह चुका हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जो कुछ भी संभव है, केंद्र तथा राज्य सरकार उसके लिए प्रयास कर रही है।”
मंत्री की यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद आई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान ‘हमारे समाज का आधार स्तंभ हैं और सबसे बड़े उत्पादक व उपभोक्ता हैं।’
Also read : आखिर हो गया रावण गिरफ्तार…
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों खुद किसानों के मुद्दों को देख रहे हैं और आंदोलनकारी किसानों की सहायता की दिशा में काम कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में हिंसा पर उन्होंने सतर्क मुद्रा में कहा, “मुझे कुछ सूचना मिली है कि कुछ ताकतों ने उकसाने का प्रयास किया और मुख्यमंत्री ने इसकी जांच का आश्वासन दिया है।”
केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के सिलसिले में राजनाथ सिंह मुंबई में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)