यूपी दोरे पर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आजमगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

0

भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी कि सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारियों के साथ मीटिंग करने और जीत का मंत्र देने के लिए 12 नवंबर को दो दिनों के लिए यूपी दौरे पर आएंगे। माना जा रहा है कि इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्य के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

चुनावी समीक्षा:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक सभा क्षेत्र वाराणसी 12 नवंबर को पहुंचेंगे और चुनावी समीक्षा बैठक करेंगे। अमित शाह यूपी की सभी 403 सीटों के प्रभारी, बीजेपी के सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ यूपी विधान सभा चुनाव 2022 की समीक्षा करने के साथ ही काशी क्षेत्र की भी अलग से बैठक करेंगे।

सपा के गढ़ आजमगढ़ में करेंगे रैली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा इसलिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि शाह समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में एक रैली करेंगे। अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है। यूपी सरकार आजमगढ़ में शाह के दौरे और रैली के साथ एक राज्य विश्वविद्यालय की परियोजना की आधारशिला रखने को एक अहम दिन के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है।

 

यह भी पढ़ें: लाल कृष्ण आडवाणी का 94वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More