साइकिल से अपना कार्यभार संभालने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन सोमवार सुबह दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अपना मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए साइकिल पर पहुंचे। डॉ. हर्षवर्धन को लगातार दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नव-नियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कार्यभार संभालने के लिए साइकिल से मंत्रालय पहुंचे। दफ्तर पहुंचने के बाद मंत्रालय के कर्मचारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।
स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘आज भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में पदभार संभाला। मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभार। देशवासियों का स्वास्थ्य व कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है।इस दायित्व को पूरा करने का मेरा हर ईमानदार प्रयास रहेगा।’
आज भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में पदभार संभाला।
मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए PM @narendramodi जी का आभार।
देशवासियों का स्वास्थ्य व कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है।इस दायित्व को पूरा करने का मेरा हर ईमानदार प्रयास रहेगा।@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/25BxrmmAIH— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 3, 2019
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ डॉ. हर्षवर्धन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया है।
लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में 64 वर्षीय हर्षवर्धन ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी जेपी अग्रवाल को 2.11 लाख वोटों के अंतर से हराकर चांदनी चौक सीट बरकरार रखी थी।
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
यह भी पढ़ें: श्रद्धांजलि : पंचतत्व में विलीन हो गई ‘चांदनी’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)