उमा भारती ने गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर अपनी पार्टी को चेताया

विवादित विधायक गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर वरिष्‍ठ बीजेपी नेत्री उमा भारती ने अपनी पार्टी को चेतावनी दी है।

दरअसल विवादित विधायक गोपाल कांडा से समनर्थन लेने पर बीजेपी के अंदर ही घमासान दिख रहा है।

कांडा ने बिना शर्त समर्थन का ऐलान किया है।

मगर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इस बीच उमा भारती ने कई ट्वीट कर कांडा से समर्थन नहीं लेने की अपील की है।

हरियाणा में गोपाल कांडा को लेकर घमासान

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए सिरसा से जीते हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के नेता गोपाल गोयल कांडा से समर्थन लेने को लेकर बीजेपी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

कांडा ने जहां अपनी रगों में RSS का खून होने की बात कही है।

बीजेपी की मुखर नेता उमा भारती ने गोपाल कांडा को लेकर कई ट्वीट किए।

उन्होंने बीजेपी से कांडा से समर्थन नहीं लेने की अपील की।

उमा ने कहा कि यह बीजेपी के नैतिक मूल्यों के खिलाफ रहेगा।

उन्होंने कांडा के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि वह सिर्फ चुनाव जीतने भर से बेगुनाह नहीं हो जाते।

उमा ने दोनों राज्यों के नतीजों पर दी बधाई

उमा ने हरियाणा में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल वह हिमालय प्रवास पर हैं और उन्हें मोबाइल के जरिए ही सारी जानकारी मिल रही है।

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, पहले हरियाणा में 2-4 सीटें जीतकर ही बीजेपी खुश हो जाती थी।

लेकिन मोदीजी की लहर के कारण ही 2014 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी।

उन्होंने लिखा कि इस बार भी सबसे बड़ी पार्टी बनना बीजेपी के लिए उपलब्धि है।

इसके साथ ही उन्होंने गोपाल गोयल कांडा से समर्थन नहीं लेने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबला, पल-पल रहे नतीजे

यह भी पढ़ें: हरियाणा में गणित फंसा, दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)