यूक्रेन विमान हमले में गई थी 176 लोगों की जान, ईरान बोला – गलती हो गई!
ईरान ने यूक्रेन के यात्री विमान को गलती से मार गिराने की बात कबूल की। ईरानी विदेश मंत्री ने इसे अमेरिकी दुस्साहस के कारण हुई मानवीय त्रुटि बताया। यूक्रेन यात्री विमान हादसे में हुई थी 176 लोगों की मौत हो गई थी।
ईरान ने यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराने की बात कबूल करते हुए इसे मानवीय भूल बताया। खबर ईरान के राज्य टीवी ने सेना का हवाले से दी है। तेहरान में यूक्रेन का यह यात्री विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यूक्रेन के इस यात्री विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी।
ईरानी विदेश मंत्री ने इसे मानवीय भूल बताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘एक दुखद दिन। सशस्त्र बलों की आंतरिक जांच का प्रारंभिक निष्कर्ष: संकट के समय अमेरिकी दुस्साहस के कारण मानवीय त्रुटि से यह आपदा हुई।
हमें गहरा शोक है, हमारे लोगों, सभी पीड़ित परिवार के परिजनों और अन्य प्रभावित राष्ट्रों के लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं और खेद प्रकट।’
यह भी पढ़ें: इथियोपियन विमान हादसा: भारत ने लगाई इन आठ विमानों पर पाबंदी
यह भी पढ़ें: सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट की मौत