हाल में ही महाराष्ट्र के नये सीएम बने एकनाथ शिंदे को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर उन्हें बाहर निकल दिया है. उद्धव के मुताबिक, शिंदे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे, जिसकी वजह से उन पर ये कार्रवाई की गई है. हालांकि, उद्धव के इस फैसले को शिंदे के उन दावों पर हमला बताया जा रहा है, जिसके जरिए वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत पर दावा कर रहे हैं.
आगामी 4 जुलाई को विधानसभा में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. इससे पहले भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. आवश्यकता पड़ने पर इस पद के लिए 3 जुलाई को चुनाव कराया जाएगा. 3 जुलाई से ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था.
उधर, देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय, मुंबई में ओबीसी आरक्षण को लेकर बैठक की. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और डॉ. संजय कुटे भी इस दौरान उपस्थित रहे. बता दें बीते दिन ही एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम के रूप में कार्यभार संभाला था और उनके साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.