महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर व अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना से अलग हुए विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका पर अपना फैसला एकनाथ शिंदे गुट के हक में सुनाया है. वहीं कहा कि उद्धव ठाकरे के पास शिवसेना के किसी भी सदस्य को हटाने का अधिकार नहीं है.
स्पीकर के फैसले के बाद से ही दोनों गुटों तरफ से कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Also Read : वाराणसी सहित पांच शहरों की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 255 करोड़
कौन एकनाथ शिंदे, उनकी औकात क्या है-संजय राउत
उद्धव गुट के संजय राउत ने कहा कि शिवसेना खत्म नहीं हो सकती है. शिवसेना के लिये 106 लोगों ने अपनी जान दी है. अभी फौज लेकर आए. हम मरने को तैयार हैं. कोई टेक्नीकल मुद्दा नहीं है. कौन हैं एकनाथ शिंदे और उनकी औकात क्या है? 40 एमएलए निकल गए तो पार्टी उनकी हो गई.
फैसले पर आदित्य ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहाकि विधानसभा अध्यक्ष ने मूल राजनीतिक दल को लेकर जो फैसला दिया है वह बेशर्मी की पराकाष्ठा है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हैं कि किस दिशा में स्पीकर का फैसला जा रहा है. हमने बचपन में सुना था ’वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा’ होता है’. आम जनमानस में कहा जाता है कि वही होता है जो मंजूर-ए-संविधान होता है. लेकिन 2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है ’वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है’. यही हम महाराष्ट्र में होते हुए देख रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। हमने सुना था 'वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा' होता है'…2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है 'वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है'। यही हम महाराष्ट्र में होते… https://t.co/hnYggROLxK pic.twitter.com/Mgf0Qe636N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
शरद पवार ने दी उद्धव को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद उद्धव को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलने की उम्मीद है.