प्यास बुझाने के लिए आइसबर्ग खींचकर लाएगा UAE
पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे यूएई ने एक नया रास्ता खोजा है। इसके लिए वो लगभग 9000 किमी दूर स्थित अंटार्कटिका से बर्फ का पहाड़ लेकर आएगा। विश्व के 10 सुखाग्रस्त शहरों में शामिल यूएई में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए अबुधाबी की एक कंपनी ने यह अनोखा प्लान तैयार किया है। इस एख आइसबर्ग से करीब 10 लाख लोगों को पांच साल तक के लिए पीने का पानी मुहैया करवाया जा सकता है।
Also read: नासा चंद्रमा तक माल ढुलाई सेवा की जानकारी जुटा रहा
बता दें कि यूएई में पानी की काफी गंभीर समस्या है। इस देश का नाम सुखाग्रस्त देशों में टॉप टेन लिस्ट में है। आने वाले 25 वर्षों में इस देश में भयंकर सुखा पड़ सकता है कि लोगों का जीवन दूभर हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत 2018 में की जाएगी।
सुनने में यह भले ही अजीब लगता हो लेकिन असंभव नजर आने वाले इस काम को करने के लिए यूएई की एक एक कंपनी ‘द नेशनल एडवाईजर ब्यूरो’ ने एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी आइसबर्ग हेराल्ड आइलैंड से नौ हजार किमी दूर फुजेराह लेकर आएगी। इन आइसबर्ग्स की मदद से करीब 10 लाख लोगों के पानी का इंतजाम करीब 5 साल तक के लिए किया जा सकेगा।
पानी की दिक्कत दूर करने के लिए बर्फ के पहाड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाएगा और उन्हें बक्से में भरकर सूरज की गर्मी से पिघलाया जाएगा और फिर यह पानी पीने के काम में आएगा।