प्रयागराज से पिस्टल लेकर बनारस आये थे किशोरी को धमकाने, दो युवक पकड़े गये
क्राइम ब्रांच ने बैग से एक पिस्टल और दो कारतूस किया बरामद
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैरोनाथ मोहल्ले में मंगलवार को पिस्टल के साथ दो युवकों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा. दोनों प्रयागराज के रहनेवाले हैं और मामला प्रेम सम्बंध से जुड़ा बताया जा रहा है. दोनों में से एक युवक इसी शहर की एक किशोरी से एकतरफा प्रेम करते थे. इसलिए वह युवक अपने साथी के साथ पिस्टल लेकर किशोरी को धमकाने के लिए आया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया. घटना की जानकारी उनके परिवारवालों को भी दे दी गई है.
Also Read: प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव बनारस में करेंगी रोड शो
एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक भैरोनाथ तिराहे पर पिस्टल के साथ मौजूद हैं. दोनों एक किशोरी को धमकाने के इरादे से आये हैं. इसके बाद एसीपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को भेजा. क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर दोनों को पकड़ कर थाने ले आई. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आशीष सिंह और रौनक सिंह बताया. वह प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र के निवासी बताये गये हैं. तलाशी में उनके पास के बैग एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक कोतवाली क्षेत्र की ही एक किशोरी से प्रेम करता था. सोशल मीडिया के जरिए दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में आये थे. युवक किशोरी पर अनावश्यक दबाव बनाना चाहता था जिसे वह मानने को तैयार नही थी. इसलिए वह अपने साथी के साथ किशोरी को धमकाने के लिए बनारस आ पहुंचा था.
पारिवारिक कलह ने ले ली विवाहिता की जान, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
वाराणसी के ही रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद क्षेत्र में मंगलवार को 25 वर्षीया विवाहिता सबरोज खातून ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सबरोज खातून का मायका बिहार के भभुआ जिले के कैमूर क्षेत्र में हैं. छह साल पहले उसकी शादी सूजाबाद के मेहताब से हुई थी. उसके तीन वर्ष और तीन माह के दो बच्चे हैं. पति मेहताब सउदी अरब में नौकरी करता है. मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है. सूचना पर विवाहिता के मायके वाले पहुंचे. इस मामले में विवाहिता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया. इस मामले में ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पिता असलम का आरोप है कि मेरी बेटी को ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. परिवार के आयेदिन झगड़ा होता रहा. इससे तंग आकर बेटी ने खुदकुशी कर ली. उसका शव रस्सी के फंदे पर लटकता मिला.