प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव बनारस में करेंगी रोड शो

0

लोकसभा चुनाव के लिए कल यानि सोमवार को 5वें चरण के मतदान के बाद अब केवल 2 चरण के मतदान शेष रह गये हैं. वहीं अब पूर्वांचल में राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान देखने को मिलेगा. वहीं प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां पीएम मोदी समेत भाजपा के बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के गढ़ से चुनौती देने के लिये कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के रोड शो का एलान किया गया है. 25 मई को प्रियंका गांधी और डिंपल यादव एक साथ बनारस में रोड शो करेंगी.

Also Read : जहाज से आया वोटर, ललितपुर के सोल्दा में 100 फीसद मतदान

बाबा विश्वनाथ और संत रविदास मंदिर में करेंगी दर्शन

दोनों नेत्रियों द्वारा बाबा विश्वनाथ और संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन किया जाएगा. इसके बाद बीएचयू के सिंह द्वार स्थित महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो का आगाज होगा. बता दें पीएम मोदी के रोड शो की भी शुरुआत यहीं से की गई थी. इसके बाद लंका, संकटमोचन मार्ग, दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, गिरजाघर, बेनियाबाग, लहुराबीर होते हुए रोड शो का समापन मलदहिया पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा.

पूर्वांचल में आज यूपी के अधिकांश बड़े नेता करेंगे प्रचार

पूर्वांचल में आज यानि मंगलवार को अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेताओं की रैली होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज और वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे के बाद प्रयागराज परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे वाराणसी के सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री डॉ. संजय निषाद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगी. वाराणसी के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती और आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे आजमगढ़ की लालगंज सीट से सपा उम्मीदवार दरोगा प्रसाद सरोज के लिये चुनाव प्रचार किया. उसके बाद करीब 2 बजकर 30 मिनट पर भदोही सीट से टीएमसी कैंडिडेट ललितेशपति त्रिपाठी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इसके साथ ही अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के लिये जनसभा को संबोधित करने पहुंची. वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रतापगढ़ और जौनपुर के दौरे पर हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More