लुलु मॉल बना हिंदू-मुस्लिम अखाड़ा, दो युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, Video वायरल
यूपी की राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल अब हिंदू-मुस्लिम का अखाड़ा बन चुका है. यहां पर नमाज पढ़ने को लेकर मचे बवाल के बीच शनिवार को दो युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए. दोनों युवकों ने मॉल परिसर में लगे पोस्टर के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. पुलिस ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लीजिए आखिरकार लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज़ के बाद अब हनुमान चालीसा भी हो गई…।#LuluMallLucknow pic.twitter.com/FlGUniekiR
— Akash Savita (@AkashSa57363793) July 16, 2022
दरअसल, शनिवार को भारी संख्या में हिंदूवादी संगठन के नेता व कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने लुलु मॉल पहुंचे हैं. साथ ही नमाज पढ़ने को लेकर काफी ज्यादा प्रदर्शन भी किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं, लुलु मॉल के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
लखनऊ:आज लगातार दूसरे दिन “हिंदूवादी” संगठनों ने “लुलु मॉल” के बाहर हंगामा किया।धार्मिक नारे लगाते हुए यह संगठन मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे थे।यह संगठन मॉल में नमाज़ पढ़े जाने के एक वीडियो सामने आने के बाद से उग्र हैं।पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। @khanumarfa pic.twitter.com/D137a3ZvyB
— Asad Rizvi (@AsadRizviJourno) July 16, 2022
हालांकि, पुलिस ने आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी है और कहा है कि कोई भी शख्स यहां पर आकर सुंदरकांड या नमाज नहीं पढ़ सकता है. पुलिस का कहना यह भी है कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे परिसर में इस बात का नोटिस चस्पा कर दिया, जिस पर लिखा था मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी.