दो ट्रेनों की टक्कर, 13 यात्रियों की गई जान 50 से ज्यादा जख्मी …

0

आंध्रप्रदेश के जिला विजयनगरम में 30 अक्टूबर की सुबह दो ट्रेनों की हुई टक्कर में जहां 13 लोंगो की मौत हो गयी वहीं 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन ट्रेनों में टक्कर हुई वे विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन है। हादसा हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर हुआ। जोरदार ढंग से हुई टक्कर में ट्रेन के तीन कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे के बाद से ही बचाव अभियान जारी है। दुर्घटना से राहत देने के लिए पहुंची विशेष सहाय़ता प्रदान करने वाली ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को यात्रियों की सहायता के साथ मेडिकल सुविधा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया है।

पूर्वी तटीय रेलवे के प्रवक्ता बिस्वजीत साहू ने बताया कि, ”फिलहाल हादसे वाली जगह पर रेल ट्रैक की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। राहत-बचाव कार्य खत्म हो चुके हैं। हमने फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की है। अब तक 18 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है, जबकि 22 ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। हम शाम चार बजे तक ट्रैक को दोबारा शुरू करने पर काम कर रहे हैं।”

रेल मंत्री ने आंध्रप्रदेश के सीएम से की बात

इस ट्रेन हादसे पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, ”बचाव अभियान चल रहा है, सभी को निकाल लिया गया है। राहत के लिए कई टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.”

इसी बीच पीएम कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामंदा और कंटकपल्ले सेक्शन के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के संबंध में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस बीच प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया गया.”

आंध्रप्रदेश सीएम ने जताया दुख

विजयनगरम जिले में हुए ट्रेन हादसे पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख जाहिर किया है. इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों को जख्मी यात्रियों को सहायता पहुंचाने को कहा है. इसके साथ ही आंध्रप्रदेश सीएमओ की तरफ से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि, ”मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने और अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आसपास के अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने का आदेश दिया.मुख्यमंत्री ने पुलिस और राजस्व सहित अन्य विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं, जिससे घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.”

also read : Horoscope 30 October 2023 : मकर राशि समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शानदार, पढें आज का राशिफल… 

बचाव कार्य जोरों पर

घटनास्थल पर पहुंचे मण्डल रेलप्रबंधक सौरभ प्रसाद ने बचाव कार्य का जायजा लिया. स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां पहुंचाई गयी है, इतना ही नहीं रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबरों को अपलोड किया है.

इस ट्रेन दुर्घटना में घायल 32 लोगों को विजयनगरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक घायल को विशाखा एनआरआई हॉस्पिटल में और दूसरा मेडिकवर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. चार लोग गंभीर हालत में हैं. घायल सभी यात्री आंध्र प्रदेश से हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More