शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी(terrorists) मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की क्षेत्र में मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम को खुदपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जबकि दो अन्य भाग निकले। उन्होंने बताया, ”खून के निशान और उनकी दिशा देख कर लगता है कि दो आतंकवादी घटनास्थल से भाग गए। मारे गये आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद इरफान भट और शाहिद मीर के रूप में की गयी है।
Also Read :अंबाति रायुडू ने की संन्यास की घोषणा
बारी मात्रा में गोला बारुद बरामद
जानकारी के मुताबिक, भट पिछले साल आतंकवाद से जुड़ा था जबकि मीर 2004 के हथियारों के एक मामले में शामिल था। उन्होंने बताया, ”मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद सहित कुछ सामग्री बरामद की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।