मैनपुरी में भारी बारिश से ढहा दो मंजिला मकान, तीन महिलाओं की मौत…
बारिश ने इन दिनों देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा रखा है. वहीं यूपी के मैनपुरी में आज भारी बारिश की वजह दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं एक ही परिवार की बहुएं थी. हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं परिवार में अचानक हुई तीन मौत होने से कोहराम मचा हुआ है.
सुबह आठ बजे हुआ हादसा
आपको बता दें कि हादसा मैनपुरी के थाना बिछवां के गांव विरायमपुर में हुआ है. यहां के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह ने 15 साल पहले यह दो मंजिला घर बनवाया था. वह इस घर में वे अपनी पत्नी, चार बेटे-बहु और आठ नाती नातिन के साथ रहते थे. आज सुबह से ही हो रही लगातार बारिश के दौरान मकान का पिछला हिस्सा धंसना शुरू हो गया, देखते ही देखते परिवार के लोग कुछ समझते अचानक से मकान भरभराकर गिर गया. इसके चलते मकान में मौजूद परिवार के सभी सदस्य ढहे मकान के मलबे में दब गए. परिवार के लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल ही राहत कार्य शुरू करते हुए तीन पुत्रों को मलबे से निकाल लिया गया जबकि बहु नीलम, प्रीती और अनुपमा को जब तक निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना के वक्त खाना बना रही थी महिलाएं
बताया जा रहा है कि परिवार के सभी बच्चे गुरुवार सुबह स्कूल गए थे. कौशलेन्द्र और उनकी पत्नी घर के बाहर बैठे थे. तीनों पुत्रवधू अगले भाग में खाना बना रही थीं. घर के बाहर एक पुत्रवधू थी और छोटा बच्चा गांव से बाहर गया हुआ था.
Also Read: Breaking: अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे सुबह तैयार होकर स्कूल गए थे, इसलिए मकान गिरने से उनके मलबे में दबे नहीं होने का दावा किया जा रहा है. वहीं हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ बचाव दल घर में दबे लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल मौके पर परिवार में से कोई भी मौजूद नहीं है इसलिए हादसे के दौरान घर में कितने लोग थे पता नहीं लग पा रहा है. वहीं मौके पर कुछ लोगों ने बच्चों को स्कूल जाने की बात की जानकारी दी है.