हंगामा, बवाल के बीच दूसरे दिन दो नामांकन

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नामांकन स्थल पर भिड़े अद कमेरावादी व भाजपा कार्यकर्ता

0

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नामांकन की होड़ सी मची है. हालांकि, यह माहौल लोकसभा के बीते दो चुनावों में भी देखने को मिला था. पहली बार वर्ष 2014 में कुल 26 उम्मीदवार खड़े तो वर्ष 2019 में बढ़कर 27 हो गए थे. इस बार भी हालात वैसे ही लग रहे हैं. देश की सबसे हॉट सीट पर पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों का व्यवहार भी उग्र हो गया है. इसकी बानगी नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को जिला मुख्यालय पर देखने को मिली. अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव नामांकन करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थकों से भाजपा कार्यकर्ताओं की कहासुनी होने लगी. बात बढ़कर नोकझोंक तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया.

Also Read : एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाले वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

वहीं, जिला‍ निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने जानकारी दी कि दूसरे दिन कुल दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें एक नामांकन गगन यादव का हुआ तो दूसरा राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के पारसनाथ केशरी ने पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा तीन लोगों ने नामांकन फार्म लिया जबकि 22 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया. नामांकन प्रक्रिया के दो दिनों में अब तक कुल चार उम्मीेदवार वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव मैदान में उतरने के लिए आवेदन कर दिया है.

भाजपा ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

हंगामा, बवाल व नोकझोंक के बीच भाजपाजनों ने अद कमेरावादी के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए. कहना था कि प्रत्याशी समेत समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वहीं, अद कमेरावादी की ओर से भाजपा के आरोपों को निराधार बताया गया. कहना था कि नामांकन के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. वे बवाल करने के लिए मन बनाकर आए थे.

नामांकन जुलूस में पल्लवी पटेल हुईं शामिल

अद कमेरावादी की ओर से गगन यादव के नामांकन जुलूस में राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक पल्लवी पटेल भी शामिल हुईं. सबसे पहले मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. खुली गाड़ी में पल्लवी पटेल चल रही थीं. साथ में गगन यादव भी खड़े थे.

मुसलमानों के नाम पर हो रही सियासत

मीडिया से बातचीत में पल्लवी पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन लुटी जा रही है. महिलाओं का शोषण हो रहा है. भाजपा के लिए पीडीएम बड़ी चुनौती है. कहा कि एनडीए व इंडिया में कोई अंतर नहीं है. हिंदू व मुसलमानों के नाम पर सियासत करना अलग बात है। उनके हक़ की बात करना अलग है. मुसलमानों के लिए लाठी-डंडे झेलने का मेरा किरदार सड़क से संसद तक सबने देखा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More