Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच आज गुरुवार को मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की टोली नक्सलियों का नामों-निशान मिटाने के लिए गंगालूर थाना क्षेत्र (बीजापुर) के लिए निकली थी. इससे पूर्व पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों की टीम पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी नक्सलियों को सबक सिखाने में जरा भी देर नहीं की. अफसोस की बात तो ये है कि दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो नक्सली ढेर हो गए. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में हुआ है.
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग आपरेशन तेज
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. मुठभेड़ मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर बसे जंगलों में हुई. इसके चलते सुरक्षाकर्मियों को जरा भी इस अनहोनी का पता नहीं चल सका था. यहीं कारण है कि सुरक्षाकर्मियों का एक जवान देश के लिए कुर्बान हो गया. पुलिस के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी करते हुए सुरक्षाकर्मियों के जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया है.
नक्सलियों की हुई धर-पकड़ हुई तेज
जवानों द्वारा चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन के जरिए नक्सलियों की धर-पकड़ की गई है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से धारदार हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार इनके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं.