विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर किया अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार
विदेशों में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए अब अपराधी लोगों को लूटने का काम करने लगे हैं। ये शातिर अपराधी पहले तो लोगों को नौकरी के नाम पर अपने झांसे में फंसाते है उसके बाद उनसे पैसे ऐंठ कर रफूचक्कर हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला वाराणसी जिले में सामने आया है। वाराणसी के एक युवक को पहले इन शातिर अपराधियों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर संपर्क किया। जब युवक इन लोगों के झांसे में आ गया तो इन अपराधियों ने उसे गुजरात से दिल्ली बुलाया और वहां पर एक होटल में ठहरने की व्यवस्था कराई।
बाइट :
दो दिन बाद युवक को फ्लाइट के द्वारा वाराणसी लाया गया। जब युवक वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां से उसे गाड़ी में बिठाकर किसी अनजान जगह ले गए और वहां पर बंधक बना लिया और करीब 7 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने बिना देरी किए इस मामले की छानबीन में जुट गई।
Also read : उप्र : मुरादाबाद में गाय को मारी गोली, 2 पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने गहन छानबीन के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। वाराणसी के एसएसपी ने बताया कि इस तरह के झांसे में एक और युवक फंसने वाला था लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया।
आप को बता दें कि विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसस पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन इस मामले में एक नया पहलू नजर आ रहा है वो है किसी युवक को नौकरी के नाम पर बंधक बनाया गया हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)