लखनऊ में दो दारोगा लाइन हाजिर, चार के कार्यक्षेत्र में बदलाव

दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया

0

राजधानी लखनऊ पुलिस का इकबाल बुलंद करने और शहरियों का भरोसा जीतने में जुटे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय बेअंदाज मातहतों को लाइन पर भी ला रहे हैं।

दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया

इसी क्रम में सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि 4 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदल दिए। सुजीत पांडेय ने केशव नगर चैकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी मदेयगंज प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर किया है। जबकि हजरतगंज थाने के चौकी प्रभारी हलवासिया प्रियम्बद मिश्रा को चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीबीडी पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है।

संजय यादव को हजरतगंज के हलवासिया मार्केट चौकी भेजा गया

अब तक बीबीडी चौकी की जिम्मेदारी देख रहे संजय यादव को हजरतगंज के हलवासिया मार्केट चौकी भेजा गया है। वहीं आशियना के एसएसआई सुनील कुमार मिश्रा को सरोजनीनगर के ट्रान्सपोर्ट नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि गोमतीनगर से राजीव चौहान को हसनगंज के मदेयगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम एक फिर सुर्खियों में आ गयी हैं

राजधानी की डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम एक फिर सुर्खियों में आ गयी हैं। गर्म मिजाज की आईपीएस चारू निगम इस बार अपने मातहत को फटकार लगाने के चलते विवादों में हैं।

फटकार से उनके स्टेनो की हालत खराब

अपनी बदजुबानी के लिए पूरे महकमे में चर्चित डीसीपी चारू निगम की फटकार से उनके स्टेनो की हालत खबरा हो गयी। सोमवार सुबह चारू निगम ने किसी बात को लेकर स्टेना राजेन्द्र शर्मा को जमकर डांट लगा दी। आरोप है कि अफसर ने स्टेनो के साथ गाली-गलौज भी की।

भयभीत राजेन्द्र शर्मा को अचानक हार्ट अटैक

बुरी तरह से बेइज्जत और भयभीत राजेन्द्र शर्मा को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें बलरापुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्टेनों का इलाज चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि मैडम ने सोमवार सुबह अपने ऑफिस बुलाया। वहां पहुंचने पर वह बुरी तरह से मुझ पर बिगड़ गईं। उनके ऑफिस से बाहर आते ही मुझे पसीना आने लगा और उल्टी हुई।

सहकर्मियों ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया

घबराहट के साथ बेहोशी की हालत में सहकर्मियों ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम अभी हाल ही में लखनऊ आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ भी उलझ गईं थीं। कमिश्नर सुजीत पांडेय के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More