ट्विटर पर अपना मालिकाना हक जामने के बाद एलन मस्क ने टि्वटर में कई तरह के बदलाव किये हैं. इनमें एक है ट्विटर के नाम में बदलाव किया जाना. यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म दुनिया भर में लोकप्रिय है, करोड़ों लोग इसका उपयोग करते हैं. हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर यानी एक्स पर बड़ा बदलाव किया है. जिसके साथ ही इसकी वेबसाइट का यूआरएल भी बदल गया है. अब ट्विटर डॉट कॉम के स्थान पर अब एक्स डॉट कॉम लिखा नजर आ रहा है. यह साबित करता है कि मस्क ने ट्विटर से लगभग पूरी तरह दूरी बना ली है.
विश्व के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर जो अब एक्स हो चुका है, इसकी वेबसाइट का अंदाज अब पूरी तरह से बदल गया है. अब इसके यूआरएल में “twitter.com” की जगह “x.com” लिखा देखेगा. हालांकि, यह बदलाव एक साथ नहीं बल्कि धीमे – धीमे किया जाएगा. जिसकी वजह से कई सारे यूजर्स को यूआरएल में अभी कुछ दिनों तक “twitter.com” ही नजर आने वाला है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है.
यूआरएल बदलाव को लेकर कंपनी ने कही ये बात ?
ट्विटर के यूआरएल से अब ट्विटर नाम हटाकर एक्स डॉट कॉम कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि, ”हम आपको बताना चाहते हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स पहले के जैसी रहेगी. इसके अलावा एक्स की वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी देखने का लिंक भी दिया गया है.”
Also Read: जानें क्या है स्मिशिंग अटैक, इससे कैसे करें बचाव ?
एलन मस्क ने ट्विटर (अब एक्स) का जो यूआरएल बदल दिया है, वह आप पर कोई असर नहीं करेगा. एक्स को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. बदले हुए यूआरएल का एक्स चलाने, पोस्ट करने या इसके फीचर्स का फायदा उठाने पर कोई असर नहीं होगा. क्योंकि बदलाव केवल वेबसाइट URL में हुआ है ध्यान रखें कि अगर आप “twitter.com” पर जाते हैं तो वे खुद ही “x.com” पर स्थानांतरित हो जाएंगे.