सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई मॉडल अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बानी रहती हैं। इन दिनों जो मॉडल अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कहर ढाये हुए हैं उनका नाम है प्रियंवदा कांत।
https://www.instagram.com/p/CLGUJsjH9Hl/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CKytqFAH73v/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रियंवदा कांत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इस प्लेटफार्म पर इनके 406k फॉलोवर्स हैं।
https://www.instagram.com/p/CJnO9fJH8wi/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CJ-4lnMn7XH/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रियंवदा कांत एमटीवी रियलिटी शो ‘स्पिलविल्ला 12 में पॉपुलर कंटेस्टेंट और विनर रह चुकीं हैं। प्रियंवदा ने अगस्त 2013 में, चैनल वी ‘द बड्डी प्रोजेक्ट’ ज्वाइन किया था। प्रियंवदा ने इस शो में कैमिया रोल किया था।
https://www.instagram.com/p/CH7kyQ2Hpbc/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CICmLmDHEps/?utm_source=ig_web_copy_link
उसके बाद 2014 में, उसने निशा नागपाल को स्टार प्लस की सीरियल ‘एक वीर की अरदास… वीरा’ में रिप्लेस किया था। वह तुझसे नाराज़ नहीं ज़िदगी में किरदार निभा चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/CHshKz_HVO8/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CFWbfWTHkVP/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं प्रियंवदा ने जी टीवी के शो ‘सेठजी’ के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग भी की थी। इन दिनों प्रियवंदा स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रही है। हाल ही में उनकी इस शो में एंट्री हुई है।
https://www.instagram.com/p/CA7LR9hHiM3/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CBmyYCJnN_Z/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी पर बेहद सीधी-साधी दिखने वाली प्रियवंदा रियल लाइफ में बेहद हॉट है और इनकी हॉटनेस देखकर आपके भी पसीने छूट जायेंगे। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद आपको यकीन हो जायेगा की ये रियल लाइफ में कितनी हॉट और बोल्ड है।
https://www.instagram.com/p/B-4Oh7SHdY7/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CAaPe7gH62d/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर बिल्कुल अलग दिखती है टीवी की ‘झांसी की रानी’, देखें फोटो
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का है भोजपुरी सिनेमा से पुराना नाता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]