फैशन की चकाचौंध को छोड़कर बन गई 'विधायक'
रायबरेली से विधायक और बाहुबली नेता अखिलेश प्रताप सिंह की बेटी अदिति 15 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इन्होंने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए फैशन वर्ल्ड के करियर को ठुकराया है। इस खास दिन पर उन्होंने अपने ड्रीम हसबैंड की क्वालिटीज से बोर्डिंग स्कूल के एक्सपीरिएंस तक की बातें दैनिक भास्कर के साथ शेयर कीं।मैंने मसूरी इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की। मैं तब 6 साल की थी। मम्मी-पापा मुझे बोर्डिंग स्कूल छोड़ आए।
फैमिली में मेरी इमेज एक दबंग लड़की की है
मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन मैंने स्कूल में कभी उसे जाहिर नहीं होने दिया। मैं बहुत सीधी और शर्मीली लड़की थी, किसी से मतलब नहीं रखती थी। लेकिन भी जब घर आती थी, तो अपना पूरा गुस्सा कज़िन्स पर निकालती। यही वजह है कि अपनी फैमिली में मेरी इमेज एक दबंग लड़की की है।”स्कूल बोर्डिंग था, मैंने भी बचपन से सेल्फ डिपेंडेंट होना सीख लिया। सुबह उठकर तैयार होना, जूते पॉलिश करना, जैसे हर काम खुद ही किया।” “पापा हर तीसरे महीने मिलने आते और मां हर महीने।
also read : ग्रीन फंड हजम कर गई केजरीवाल सरकार!
उन्हें देख मैं खुश हो जाती थी। मैं पापा से थोड़ा डरती थी, घर जाने पर मम्मी को खूब इमोशनल ब्लैकमेल करती। उनसे कहती- मुझे इतनी दूर क्यों भेजा? कोई छोटी बच्ची को इतनी दूर भेजता है क्या? मुझे लगता था वो मुझे घर ही रोक लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”अदिति बताती हैं, “बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय मेरी फेवरेट हैं। उनकी ब्यूटी सबसे अलग है। एक बार मुंबई विजिट के दौरान मैंने पापा से कहा कि मुझे ऐश्वर्या से मिलना है। तब ‘ताल’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पापा ने किसी से बात की और आधे घंटे बाद शूटिंग स्पॉट से फोन आया- आप यहां आ जाइए। मैं ऐश्वर्या से मिलने पहुंची।
कांग्रेस नेता हैं और राहुल गांधी के टच में रहती हैं
वो सामने से वाकई बहुत खूबसूरत हैं। मेरी उनसे तकरीबन 25 मिनट तक बात हुई। मैंने उनकी तारीफ की तो बोलीं- तुम भी मेरी छोटी बहन हो, यू आर सो ब्यूटिफुल। ऐश्वर्या के अलावा अदिति को राजपाल यादव की एक्टिंग सबसे अलग लगती है। इन्हें डीडीएलजे, हम आपके हैं कौन, भूल-भुलैया, मालामाल वीकली, ताल और डर मूवीज इनकी फेवरेट हैं। अदिति कांग्रेस नेता हैं और राहुल गांधी के टच में रहती हैं। इन्होंने बताया, “मेरी राहुल जी से कई बार मुलाकात हुई है।
also read : पद्मावती की रिलीज से राज्य की शांति को खतरा : सीएम योगी
यही समझ आया है कि वे यूथ को सर्पोट करते हैं। एक बार विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा था- इलेक्शन की तैयारियां हो रही हैं, उसके अलावा और क्या करना चाहती हो? मैंने उनके सामने गांवों में साइलेंट चौपाल करवाने का आइडिया शेयर किया, जो उन्हें काफी पसंद आया। उन्होंने कुछ सजेशन्स भी दिए।”अदिति 30 साल की हैं और सिंगल हैं।
अपने फ्यूचर को लेकर उसका माइंड क्लीयर होगा
शादी के प्लान्स पर उनका कहना है, “फिलहाल मैं अपने क्षेत्र के काम पर ध्यान देना ही पसंद करूंगी। शादी के लिए जो मम्मी-पापा कहेंगे, वही होगा। मुझ पर कभी किसी बात को लेकर रोक-टोक नहीं रही, फिर भी उनकी मर्जी से ही शादी करूंगी।” उनका ड्रीम हसबैंड कैसा होगा, इस पर उन्होंने कहा, “वो संस्कारी होगा और अपने फ्यूचर को लेकर उसका माइंड क्लीयर होगा। उसकी खुद की पहचान होना भी इम्पॉर्टेंट है।”
अदिति बताती हैं, “मैंने यूएस की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री ली है। डिग्री के दौरान ही मैंने वहां एक फैशन हाउस में 4 महीने की अनपेड इंटर्नशिप भी की। मैं हाई प्रोफाइल माहौल में रह रही थी।”बीच में अपने घर राय बरेली आना हुआ। काफी टाइम घर से बाहर रहने की वजह से मैं यहां के माहौल से अंजान थी। शहर के गरीब जिस हाल में रह रहे थे, वह देखकर मैं अंदर तक हिल गई। घर के बाहर एक बच्चा मिला। उसने फटे हुए कपड़े पहने थे।
मैं अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रही हूं?
वो मुझसे बोला- दीदी मेरे साथ खेलोगी? मैंने हां तो कर दिया, लेकिन उसकी हालत देखकर काफी अजीब महसूस हो रहा था। वो बोला- आप मेरे साथ रोज खेला करो, विदेश न जाओ, यहीं रहो।बच्चे की बातें सुनने के बाद मैंने सोचा- मैं अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रही हूं? क्या मैं आगे की लाइफ फैशन मॉडल्स के इर्द-गिर्द बिताऊंगी या अपनी सोसाइटी के लिए कुछ करूंगी। तभी मैंने पॉलिटिक्स में आने का हार्ड डिसीजन लिया। मैं अपने पिता की तरह लोगों की सेवा करना चाहती हूं।”
(साभार – दैनिक भास्कर)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)