शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में जारी हुआ तुगलकी फरमान, मीडिया कर्मी फोटो लेने पर लगी रोक
शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज की तरफ से मीडियाकर्मियों को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जिसके चलते कोई भी मीडियाकर्मी बिना अनुमति के अस्पताल की तस्वीर नहीं निकाल सकेंगे। यह आदेश मेडिकल कालेज के प्राचार्य की तरफ से मीडियाकर्मियों के लिए जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि, कोई भी मीडिया कर्मी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की इजाजत के बिना अस्पताल के अंदर फोटो या वीडियो नही बना सकता।
कलमकारों की कलम पर अंकुश लगाना मकसद नहीं – अस्पताल प्रशासन
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी किए गये इस फरमान के बाद जिले के मीडियाकर्मियों में रोष देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही इसपर राजकिय मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस फरमान को लेकर बताया कि, ‘उनका मकसद कलमकारों की कलम पर अंकुश लगाना बिल्कुल भी नहीं है।कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अचानक हुई किसी भी घटना के बाद जब मरीज बेसुध अवस्था में अस्पताल लाया जाता है तो बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों की भीड़ ट्रामा सेंटर या वार्ड में इकट्ठा हो जाती है जिस वजह से डॉक्टर को मरीज का इलाज करने में सुविधा होती है।’
also read : Janmashtami special : कृष्ण से बिछड़कर कहां गयी राधा, क्या फिर कभी मिले राधा से कान्हा ….
मीडियाकर्मियों से परेशान होते है मरीज – अस्पताल प्रशासन
इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने ये भी कहा कि, कुछ बाहरी लोग अपने आप को मीडिया कर्मी बातकर अनावश्यक रूप से अस्पताल के अंदर घुस आते थे। जिस वजह से भर्ती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है।कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज की निजता बनी रहे और बिना अवरोध के उसे समुचित इलाज मिल सके, इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। किसी भी तरह से मीडिया कर्मियों की खबरों पर कोई रोक नहीं है।