ट्रंप ने कहा, केक खाते वक्त दिया था सीरिया पर हमले का आदेश
अमेरिका द्वारा सीरिया पर किए गए हवाई हमले का खुलासा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस वक्त सेना को आदेश दिया था हमला करने के लिए जब वो खा रहे थे। सीरिया पर हवाई हमला करने के लिए जब वो चीन के राष्ट्रपति के साथ चॉकलेट केक खा रहे थे।
मालूम हो कि पिछले दिनों सीरिया में रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने हवाई हमला किया था। अमेरिकी सेना ने असद सरकार के सपोर्टर्स को निशाना बना कर क्रूज मिसाइल दागा था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया है कि सेना के जनरल्स ने मुझे मैसेज दिया कि जहाजों को लोड कर दिया गया है, अब क्या करना है? और हमने इसे करने का फैसला किया और मिसाइल अपने रास्ते रवाना हो गई।
गृह युद्ध की आग में झुलसे सीरिया में रासायनिक हथियार हमले के बाद अमेरिका ने 7 अप्रैल को हवाई हमले किए थे। सीरिया में रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है। इस हमले में 30 बच्चे और 20 महिलाओं समेत कम से कम 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Also read : हमारी सेना किसी भी हमले के लिए तैयार, नवाज शरीफ ने दी धमकी
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक सीरियाई सरकार की ओर से किए गए रासायनिक हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई थी।