तीन तलाक बिल : विपक्ष पर भड़के ओवैसी, कहा – कल कहां थे मुस्लिम हितैषी
तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। अब इस बिल को कानून बनने का रास्ता साफ हो गया। राज्यसभा में बिल पर वोटिंग के दौरान विपक्ष की एकता में सेंध लगती नजर आई जिस पर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विपक्षी पार्टियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वैसे तो ये दल मुसलमानों के हितैषी बनते हैं लेकिन इन्हें जवाब देने चाहिए कि ये लोग कल कहां थे।
ओवैसी ने SP-BSP पर साधा निशाना-
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला करते हुए कहा कि वैसे तो ये दल मुसलमानों के हितैषी बनते हैं लेकिन वोटिंग के दौरान इन्हीं के सांसद गायब रहे। उन्होंने कहा कि इन सभी दलों को बताना चाहिए कि वोटिंग के वक्त इनके सांसद कहां गायब थे।
इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वाले सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले का विरोध करेंगे।
बता दें कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को राज्यसभा ने 84 के मुकाबले 99 मतों से पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: Triple Talaq Bill को ओवैसी ने बताया संविधान विरोधी
यह भी पढ़ें: ‘तीन तलाक बिल के जरिए मुस्लिम महिलाओं के घरो को तोड़ने की साजिश’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)