Laal Salam: साउथ सुपर स्टार रजनीकांत और विष्णु विशाल की बहुचर्चित फिल्म लाल सलाम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य़ा द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में फैंस को क्राइम, एक्शन का जबर्दस्त तड़का मिलने वाला है. फिल्म में रजनीकांत एक मुस्लिम गैंग लीडर का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म सांप्रदायिकता और धार्मिक सद्भाव पर आधारित फिल्म है, रजनीकांत के साथ साथ इस फिल्म में कपिल देव भी नजर आने वाले है.
‘लाल सलाम’का ट्रेलर घने जंगल में जारी कोई तलाश से शुरू होता है, इसके बाद फिर एक कार में बम धमाका होता है. वही अगले सीन में विष्णु और कई अन्य लोग क्रिकेट खेलते दिखते हैं. इसके बाद हिंसा, आगजनी और दंगा देखने को मिलता है. इस फिल्म में आपको एक धर्म के प्रति नफरत की राजनीति देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फिल्म Laal Salam देती है यह मैसेज
5 फरवरी को ऐश्वर्या रजनीकांत और ‘लाल सलाम’ की टीम ने फिल्म के ट्रेलर के लिंक को यूट्यूब पर अपलोड की है. “लाल सलाम” एक हार्ड-हिटिंग स्पोर्ट्स ड्रामा के अतिरिक्त समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाली है. इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करा अल्लिराजाह ने प्रोड्यूस किया है.
वहीं फिल्म में विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत के अलावा विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थम्बी रमैया भी सपोर्टिंग रोल नजर आने वाले है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी इसमें कैमियो रोल अदा करते नजर आएंगे.
Also Read: Grammy Awards 2024 में बजा भारत का डंका
कब रिलीज होगी फिल्म ?
“लाल सलाम” के ट्रेलर में रजनीकांत का दमदार अंदाज और एक्शन अवतार नजर आ रहे है. फिल्म का ट्रेलर लोग काफी पसंद कर रहे है. 9 फरवरी को लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म की रिलीज के चार दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म का बैकग्राउंड संगीत अच्छा है, ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. देखें ट्रेलर-