मंदसौर गैंगरेप: हौसले को सलाम, मौत के मुंह से लड़कर बाहर आई बच्ची

0

मंदसौर में हैवानियत का शिकार हुई मासूम बच्ची के हौसलों के आगे मौत भी हार गई। बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर भी इस बच्ची के हौसलों की सराहना कर रहे है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जो सात साल की बच्ची दरिंदगी की शिकार बनी है, उसके हौसले देखकर अच्छे-अच्छों के दिल पिघल सकते हैं।

बच्ची के हौसलों से डॉक्टर भी हैरान

डॉक्टरों के साथ यह बहादुर बच्ची न सिर्फ इलाज में सहयोग कर पा रही है बल्कि मनोवैज्ञानिक तौर पर एकदम मजबूत होने के सबूत भी दे रही है। बच्ची की प्रतिक्रिया से डॉक्टर उसके हैरान हैं और जल्द ही उसके ठीक होने की उम्मीद लगा रहे हैं।

बच्ची अपने काउंसलर्स के साथ अपने पसंदीदा टीवी शोज, गानों, फिल्मों और दोस्तों के बारे में बात कर रही है। वह अपने दोस्तों के साथ दोबारा खेल पाने का इंतजार भी कर रही है। 30 मिनट की बातचीत में डॉक्टर स्वाति प्रसाद और डॉक्टर भास्कर प्रसाद ने बच्ची और उसके परिवार से कई चीजों के बारे में बात की, उस परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए बदल देने वाली घटना को छोड़कर।

Also Read :  उत्तर प्रदेश में 25 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

स्वाति को बच्ची ने बताया कि अस्पताल में अपने फेवरिट टीवी शोज को मिस कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची धीरे-धीरे हर चीज के बारे में बात करना शुरू कर रही है। उन्होंन कहा कि वह घटना के बारे में अभी उससे बात नहीं कर सकतीं। डॉक्टर भास्कर ने बताया कि वह अपनी पसंद-नापसंद बता रही है। उसने डॉक्टर को अपने फेवरिट सीरियल और गानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह ये सब नहीं बता पाती अगर वह सदमे में होती। यह एक सकारात्मक निशानी है कि वह मानसिक रूप से स्थिर है।

सपॉर्ट से उसका स्वास्थ्य जल्द बेहतर होगा

वह बच्ची के साथ आगे काम करेंगे लेकिन फिलहाल वह शारीरिक और मानसिक रूप से खतरे से बाहर है। उन्होंने बच्ची के परिवार से भी कहा कि इस वक्त उनका मजबूत रहना और शांति से काम लेना बच्ची को सहारा देने के लिए कितना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सपॉर्ट से उसका स्वास्थ्य जल्द बेहतर होगा।

बता दें कि मंदसौर में दो युवकों द्वारा रेप की शिकार हुई बच्ची का इलाज इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाइएच) में इलाज जारी है। अस्पताल की ओर से रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में मासूम की हालत में सुधार की बात कही गई। साथ ही मासूम के इलाज के लिए मुंबई से चिकित्सक पहुंचे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More