फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स : द लास्ट नाइट’ इसी महीने होगी रिलीज
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता एंथनी हॉपकिंस ने फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स : द लास्ट नाइट’ में अपने सह-अभिनेता मार्क वालबर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बेहतरीन अभिनेता हैं। हॉपकिंस ने अपने बयान में कहा, “वह वाकई कमाल के हैं। बेहतरीन अभिनेता और बहुत शांत। वह सेट पर तैयारी के साथ आते हैं और अपना काम करते हैं। उन्हें अपनी तरफ से सुधार करना पसंद है और मुझे भी।”
उन्होंने कहा, “वास्तव में जब आपके पास बहुत अच्छी पटकथा होती है और यह शानदार पटकथा थी..तो सब कुछ आसान हो जाता है। अगर आपका निर्देशक नहीं चाहता कि आप पटकथा से अलग कुछ करें, तो वह ऐसा इसलिए करता है, क्योंकि वह अपने लेखन का सम्मान करता है, तो फिर यह उचित है बस आप पटकथा पढ़कर उसके अनुसार काम करिए।”
Also Read: फेलिसियानो लोपे, मारिन सिलिक इस टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में
उन्होंने कहा, “हालांकि कुछ अच्छे निर्देशक के पास यह कहने की क्षमता होती है कि ठीक है, यह करते हैं। जैसे मैंने वुडी एलेन (2010 में आई फिल्म ‘यू विल मीट अ टॉल डार्क स्ट्रेंजर) के साथ काम किया था। वह कहते थे कि ‘आप इसे फिर से कर सकते हैं और इसे अधिक बेहतर करिये।’ लोगों को निश्चिंत होकर अपने काम पर भरोसा करते देखने अच्छा लगता है।”फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स : द लास्ट नाइट’ भारत में 30 जून को रिलीज हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)