रक्षाबंधन से एक दिन पहले देश की रक्षा करने वाले बहादुर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया।
सुरक्षाबलों को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में यह सफलता हासिल हुई। आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य जंगी सामान बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में जंगल के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक एक कर तीन आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
इस मामले पर जीओसी विक्टर फोर्स के मेजर जनरल रशीम बाली ने बताया कि घटनास्थल से 2 एके-47, 1 एसएलआर, भारी मात्रा में गोला बारूद और 1 यूबीजीएल बरामद हुआ है।
रशीम बाली ने बताया कि इन लोगों ने कम से कम 8-10 यूबीजीएल राउंड फायर किए थे। ये लोग कुछ और राउंड फ़ायर करते उससे पहले इनको मार दिया गया।
यह भी पढ़ें: कोरोना के दौर में इम्यूनिटी बढ़ाने में उपयोगी है आयुर्वेद
यह भी पढ़ें: कोरोना से ठीक होने के कितने दिन बाद लगवानी चाहिए वैक्सीन?