महंगा होने जा रहा है ट्रेनों में चाय और खाना, देखें नई दरों की लिस्ट
अब रेल यात्रा पर चाय, नाश्ता और भोजन के लिए ज्यादा खर्च करने को तैयार रहिए। रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।
सर्कुलर से पता चलता है कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है।
इन ट्रेनों के टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा भी देना पड़ता है।
वहीं दूसरी ट्रेनों में भी यात्रियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।
ये होंगी नई दरें-
नई दरों के मुताबिक सेंकेड एसी में चाय के लिए अब 10 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे।
दुरंतो के स्लीपर क्लास में नाश्ता या खाना पहले 80 रुपये का मिलता था जो अब 120 रुपये में मिलेगा।
शाम की चाय 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये होने जा रही है।
चार महीने बाद लागू होंगी दरें-
टिकटिंग सिस्टम में नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट हो जाएंगे जबकि 120 दिनों बाद इसे लागू किया जाएगा।
तब राजधानी के फर्स्ट एसी कोच में खाना 145 रुपये की जगह 245 रुपये में मिलेगा।
संशोधित दरें न केवल प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को बल्कि आम लोगों को भी प्रभावित करेंगी।
यह भी पढ़ें: ‘टूटी पटरियों’ पर कैसे चलेगी ‘बुलेट’ ट्रेन
यह भी पढ़ें: कभी बेकरी में साफ करते थे बर्तन, आज 10 देशों में है इनका रेस्टोरेंट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)