Varanasi: यूपी के चंदौली स्थिति पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रेलवे यार्ड में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब आनंद विहार से पुरी की तरफ जा रही 12816 डॉउन नंदनकानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. बताया जा रहा है कि यह हदसा कपलिंग टूटने से हुआ है.
यात्रिओं में फैली दहशत …
घटना की वजह से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गई वहीं, इस घटना की जानकारी के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों हिस्सों को अलग-अलग वापस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लाया गया. आनन-फानन रेलवे के अधिकारी भी जंक्शन पहुंचे. तब जाकर ट्रेन के दोनों हिस्सों को फिर से जोड़ा गया और उसे आगे के लिए रवाना किया गया.
फतेहपुर रेल हादसा…
बता दें कि इससे पहले फतेहपुर में भी एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया था. यहां एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई थीं, जिससे हादसे में इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना खागा कस्बे में हुई थी, जहां दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने के कारण पहली मालगाड़ी खड़ी थी, और पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
ALSO READ : संभल मस्जिद विवादित ढांचा… इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में लिखा…
बिहार में रेल हादसा…
दो दिन पहले बिहार में मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की सूझ-बूझ से ट्रेन डिरेल होने से बच गई. यह ट्रेन हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी, तभी रक्सौल नहर पर रेलवे ढाले के बंद होने के कारण एक बाइक सवार पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था. बाइक पटरी के बीच फंस गई, और बाइक सवार उसे निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह असफल रहा. इसी दौरान मिथिला एक्सप्रेस बार-बार हॉर्न बजाते हुए आई.
ALSO READ : IIT,BHU में दिल्ली मेट्रो सेंटर आफ एक्सीलेंस सेंटर स्थापित, सुरंग डिजाइन पर रिसर्च
बाइक सवार ने बाइक को छोड़कर वहां से हटने का निर्णय लिया, और ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ट्रेन रुकने के बाद, बाइक को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ट्रेन आगे बढ़ी.ड्राइवर ने फिर ट्रेन से उतरकर बाइक को हटवाया और आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन रक्सौल जंक्शन की ओर प्रस्थान कर गई.