ट्रेन से गिरे शख्स की आंतें आईं बाहर, खुला पेट शर्ट से बांध पहुंचा अस्पताल
एक शख्स चलती ट्रेन से गिर जाता है। गिरने की वजह से उसके पेट में गंभीर चोट लगती है और उसकी आंतें भी बाहर आ जाती हैं। असहनीय दर्द से जूझ रहे उस शख्स की हिम्मत नहीं टूटती है।
वह अपनी अंतड़ियों को वापस पेट के अंदर की ओर दबाकर अपने घाव को शर्ट में कसता है और अस्पताल पहुंचने के लिए नौ किलोमीटर की दूरी तय करता है।
यह घटना है तेलंगाना के वारंगल जिले की। जब घायल शख्स की हालत लोगों ने देखी तो उनके होश फाख्ता हो गए।
पेशाब के लिए अपनी बर्थ से निकाला था शख्स-
रेलवे पुलिस का कहना है कि तीन दिनों पहले सुनील चौहान (24) अपने भाई प्रवीण और अन्य प्रवासी मजूदरों के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से संघमित्रा एक्सप्रेस में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के लिए सवार हुआ था।
तड़के सुबह तकरीबन 2 बजे जब ट्रेन ने तेलंगाना के हसनपर्थी के नजदीक उप्पल स्टेशन को पार किया तभी सुनील पेशाब के लिए अपनी बर्थ से बाहर निकाला। टॉयलेट से बाहर निकालते वक्त सुनील वॉश बेसिन के नजदीक रुक गया लेकिन दरवाजा खुले होने की वजह से वह ट्रेन के बाहर गिर गया।
सुनील को गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। गिरने की वजह से सुनील के पेट में गंभीर चोट आई और उसकी आंतें बाहर आ गईं।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें : बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस के यात्री बोले- मौत से हुआ था सामना
यह भी पढ़ें: अमृतसर हादसा: झूठा है 61 लोगों की जान लेने वाला ट्रेन ड्राइवर- प्रत्यक्षदर्शी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)