काशी के व्यापारियों ने बताया महंगाई प्रमुख मुद्दा, जीएसटी में बदलाव की जरूरत

0

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी चुनाव होने हैं. 1 जून को वाराणसी में वोटिंग होगी. बनारस में चुनावी माहौल हर वर्ग के ऊपर छाया है. इसी कड़ी में शहर के व्यापार मंडल के लोगों के बीच जा कर उनके विचार पूछे. व्यापारियों के चुनावी मुद्दे अलग-अलग दिखे. जहां कोई महंगाई और बेसिक जरूरतों को चुनावी मुद्दा बता रहा था वहीं कुछ लोगों ने विकास, विदेशनीति और धार्मिक मसलों को चुनावी मुद्दा बताया.

Also Read : धर्म की नगरी काशी बनी पोलिटिकल टूरिस्ट हब

महंगाई को कम करने की है जरूरत

काशी के तकरीबन सभी व्यापारियों ने महंगाई को कम करने की जरूरत बताई. लंका के एक परचून के व्यापारी ने बताया कि महंगाई बढ़ने के कारण उसकी बिक्री में गिरावट हुई है. महंगाई के चलते ग्राहकों ने खरीदारी भी कम कर दी है. गुरुबाग में महिला सूट व्यापारी रमेश ने कहा कि चुनाव मुद्दा क्या होगा. कौन सुनने वाला आता है, एक सभासद भी नहीं आता. केवल एक बार वोट मांगने आते हैं फिर नहीं दिखते. फुटवियर के मालिक कोलानी ने कहा कि वह बनारस में 20 वर्षों से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्या का निदान होना चाहिए. सड़क जाम की समस्या से छुटकारा के लिये काम करना चाहिए. रिदम फैशन साड़ी, सूट शॉप के मालिक जितेन्द्र कुमार खत्री ने कहा कि चुनाव अच्छे से होना चाहिए. वहीं जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. व्यापारियों के लिये अच्छा समय नहीं चल रहा है. वहीं जीएसटी को लेकर कहा कि इसमें कुछ तब्दीली होना चाहिए. नवाबगंज मौहल्ला में नारायन मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान चलाने वाले अमन गुप्ता ने कहा कि सामान के दामों में वृद्धि के कारण दिक्कत हो रही है. चीनी, आटा जैसे सामानों के बल्क आर्डर लेने के बावजूद महंगा पड़ता है जिससे मिठाई के दाम पर भी असर पड़ता है. चीनी जैसी रोजमर्रा वाली चीजों पर जीएसटी नहीं लगना चाहिए. वहीं जीएसटी किस आइटम पर कितना है उसको लेकर असमंजस है.

पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और देश की छवि में हुआ सुधार

गौदोलिया में खान-पान की दुकान लगाने वाले आशीष जी ने बताया कि विश्वनाथ कारिडोर और घाट के नवीनीकरण के कारण पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बतौर सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई परियोजनाओं पर काम शुरु किये हैं. उन्होंने कहा देश काफी तेजी से विकास कर रहा है. वहीं बांसफाटक पर पूजा-समान संबंधित दुकान के मालिक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के कई कार्य हो रहे हैं. वहीं इसे राष्ट्रवादी सरकार बताते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति दुनिया की सबसे अच्छी है. वहीं काशी के विकास के बारे में पूछने पर बताया कि शहर की सड़कों से लेकर हाइवे तक के निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More