1 जुलाई से ‘वाइब्रेंट इंडिया सॉल्यूशन’ का आगाज
देश का दूसरा सबसे बड़ा हाउसवेयर व होम एप्लायंसेज व्यापार मेला ‘वाइब्रेंट इंडिया सॉल्यूशन-2017’ राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस व्यापार मेले के आयोजक नरेंद्र दिवाकर ने बताया कि यह पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय मेला है, जिसमें भारत समेत विदेशों से 500 से भी ज्यादा प्रदर्शक और प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस प्रदर्शनी में हाउसवेयर एवं होम एप्लायंसेज उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे और यहां 2 जुलाई (रविवार) को अवार्ड नाइट समारोह भी होगा।
दिवाकर ने कहा कि इस मेले में स्टेनलेस स्टील के बर्तनों किचन एप्लायंसेज एवं हाउसहोल्ड वस्तुओं पर भारत की संपूर्ण प्रदर्शनी है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शक इस मेले में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इससे बर्तनों, किचन एप्लायंसेज एवं हाउसहोल्ड वस्तुओं में नवीनतम रुझानों का पता चलेगा।
Also read : ‘चीन के सामानों का बहिष्कार करे देश की जनता’
इस मेले के व्यवस्थापक पंकज दिवाकर ने कहा कि विख्यात विद्वानों एवं उद्योग जगत की हस्तियों द्वारा भाषण सत्र एवं केस अध्ययन का दौर भी होगा तथा इस प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य भारत के हाउसवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज उद्योग को देश एवं दुनिया भर में बढ़ावा देना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)